एक शहर में 3 👨👦👦दोस्त रहते थे । तीनो दोस्तो बहुत दिनो के बाद एक दूसरे को मिले थे। तो सब ने अपनी अपनी पहचान बताही यानी अब वह क्या करते है उसके बारे में बताया पहिला 👩🔬बोला मैं डॉक्टर हु,दूसरा बोला मैं 👷इंजीनियर हु।और तीसरा बोला👳 मेरा छोटासा दुकान है ब्रेड पाव का तो यह सुनकर डॉक्टर और इंजीनियर दोस्त एक दूसरे को देख कर हँसने लगे।और उसका मजाक उड़ाने लगे कि तू पाव बेचता है।😂😂
थोड़ी देर चलते चलते रास्ते मे उनके school के गुरुजी 🤵आ गए तो तीनो ने गुरुजी को प्रणाम 🙏किया गुरुजी के पैर छुये।
और गुरुजीने उनको पूछा।
की आप लोग अभी क्या करते हो। तो सभी ने अपना अपना काम बोला। तबी गुरुजी बहुत खुश हुये तीनो का काम सुनकर। और वह भी कुछ देर तक उनके साथ साथ चलने लगे🚶🚶🚶। चलते चलते लड़को ने गुरुजी से कहा कि,
गुरुजी हम तीनो में से सबसे ज्यादा जीवन मे सफल कोन होगा?🤔
गुरुजी ने सोचा 😇और सोचते सोचते अपने जेब मे से अपना pen 🖌️निकाला। और रास्ते मे खराब पानी💭 मे दाल दिया और लड़को से कहा कि मेरा pen🖌️ नीचे गिर गया है । कोई उठाके देगा?
तो डॉक्टर 👩🔬लड़का सोचने लगा कि में डॉक्टर हु में गंदे पानी मे कैसे हात डालू नही में यह नही कर सकता।डॉक्टर लड़के ने भी नही उठाया
फिर इंजीनियर👷 लड़के ने सोचा कि में इंजीनियर हु सब लोग मेरे पीछे पीछे चलते है । में कैसे गंदे पानी मे हात डालू तो उसने भी नही उठाया।
फिर दुकान 👳वाले लड़के ने तुरंत हात डालके पेन को उठा लिया और नजदिखि नल के नीचे पानी से धोके गुरुजी को दे दिया।
तभी इसी बात पर गुरुजी बोले। बच्चो आप लोगो ने मुजे पूछा था कि ।हम में से सबसे ज्यादा सफल कोन होगा तो
मेरा जवाब है कि यह लड़का दुकान का धंदा करता है यह ज्यादा आप लोगो मे से जीवन में सफल होगा ।
तो बाकी लड़को ने पूछा तो ऐसा कैसे।
गुरुजी ने का , मैने पेन नीचे गिराई कयूकी आप मे से कोन ये पेन मुजे उठाके दे सके ।
कहने का तात्पर्य यह है कि कौनसा ही काम छोटा या बड़ा नही होता मन लगाके किया तो आदमी कही पे ही तररकी कर सकता है।
तो दोस्तो तात्पर्य यह निकलता है कि आप जो कर रहे हो वह ठीक कर रहै हो सिर्फ काम मन लगाके करते रहना आदमी बाडा जरूर बन जाता है।
कोनसा ही काम बडा या छोटा नही होता है।
दोस्तो आपको कहानी कैसी लगी नीचे comment box में comment जरूर कर देना कयूकी मुजे भी कहानी लिखनेमे थोड़ा motivation मिल जाये।
Thank you दोस्तो।
Best motivational story in hindi | motivational kahani in hindi |प्रेरक कहाणी या हिंदी में।
2 टिप्पणियाँ
Good thoughts
जवाब देंहटाएंNice story
जवाब देंहटाएंGajananbansode24@gmail.com