Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हार गया लेकिन खुद से जीत गया

हैलो friends अगर आप motivational story देखने के लिए आहे होंगे तो आप सही जगह आहे है। दोस्तो आप और भी स्टोरी पढ़ना चाहते हो तो बाकीस्टोरी भी पढ़ लेना ताकि आप पूरी तरह motivation होते रहेंगे।

  आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी मैं आदमी बहोत Demotivated हो जाते है। और Depration मैं चले जाते है। तो दोस्तो हमारा यही मकसद है। की लोगो को Always Motivate रखे इसी लिए हम motivational real story लेके आया हु। तो दोस्तो आपको stroy कैसी लगी ये आप comment box में comment करके जरूर बताएं।

 दोस्तो आज मैं गांव की 3 दोस्तो की कहानी बताने वाला हू।
एक गांव मे 3 दोस्त रहते थे। जिनका नाम था विलास , सचिन और राजू।
   ये तीनो बहोत अछे दोस्त थे। तीनो ही police मैं भरती होना चाहते थे । पर police मैं भरती होने के लिए physical होना बहोत जरूरी था । वह तीनो हर रोज practic करते थे। police में भर्ती होने के लिए 5km दौड़ लगाना जरूरी था।वह हर रोज दौड़ की  prcatic कर रहे थे।

पर उनको वह बहोत ही कठिन जा रहा था।भर्ती की तारीख नजदीक आ रही थी । पर इन तीनो को दौड़ की prctice नही हो रही थी । तीनो को ऐसा लग रहा था कि अब हम यह दौड़ पूरी नही कर पाएंगे। कयूकी उनका confidence बहोत काम हो चुका था। वह वाहिपे हर गए थे।
   अगले दिन भर्ती की date आ गई वह तीनो भर्ती के लिए गए। पहिले उनके document चेक हुवा। फिर उनकी 5 km की दौड़ थी। उनको बहोत डर लग रहा था ।दौड़ शुरू हुई सब लोग भागने लगे। 3 km तक सब अच्छे भागे पर बादमे एक एक करके बच्चे दौड़ से बाहर होने लगे ।ये तीनो दोस्त अभी भी दौड़ मौ थे। फिर 4 km तक एक दोस्त ने हार मान ली और वह दौड़ से बाहर हो गया। और थोड़ी देर के बाद दूसरे दोस्त ने भी हार मान ली और वह भी दौड़ से बाहर हो गया। अभी सिर्फ तीसरा  दोस्त बाकी था । वह धीरे धीरे दौड़ता रहा वह बहोत थक चुका था। और दौड़ ख़तम होने में बहोत कम वक्त बचा था। 
उसने सोचा कि अब छोड़ दु पर उसने दौड़ जारी रखी धीरे धीरे दौड़ता रहा दौड़ का वक्त खतम हो चुका था । पर यह दौड़ता रहा और उसने दौड़ पूरी कर ली।

दोस्तो वह दौड़ में हार जरूर चुका था।पर वह असल मे उसके जिंदगी में जीत चुका था कयूकी उसने दौड़ पूरी की थी।उसके वजय से उसका आत्मविश्वास बहोत बढ़ गया था । अब उसका डर निकल चुका था कि में कभी दौड़ पूरी नही कर सकता। 
इसके कारण वह दौड़ में हार कर भी जीत गया था।

दोस्तो आदमी बहोत जगह लढने से पहिले ही हार जाते हैं।कयूकी कि उनको लगता है कि अपन यह पूरा नही कर पायेंगे।
और प्रयास करना छोड़ देते है।

दोस्तों ठीक है थोड़ा कठिन होता है। आप पूरा तो करलो

ठीक है हार गए ।पर यह तो पता चलता है कि अपुने जो प्रयास किया है मतलब अपुन यह तक अये हैं तो पूरा भी कर सकते है। तो दोस्तो Demotivate मत हो जाना हमेसा Motivational Story पढके motivate होते रहना।



दोस्तो और भी कहानी पढने के लिए साइट पे जरूर visite देते रहना ।
Thank you very much

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Gajananbansode24@gmail.com